बेटी चाहे आपकी हो या हमारी इज़्ज़त हमे सबकी प्यारी :सपा युवा सिख मोर्चा

सिफाँसपा कानपुर, भारतीय इतिहास में एक और काला अध्याय बलाकी - रिफाँसीहैदराबाद में एक सरकारी महिला चिकित्सक से सामहिक दष्कर्म . हत्या और जला देने की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में आज समाजवादी यवा सिख मोर्चा द्वारा चारों आरोपियों को काल्पनिक फांसी दी गई और यह मांग की गई कि सभी दल मिलकर संसद सिफाँसपा समाजवादी पार्टी में कानून पारित करें कि बलात्कार के दोषियों को तुरंत ਵਚਨ ਨਾਂ रिफाँसी। शिकफॉसी फांसी दी जाएगी निर्भया कांड 6 साल बीतने के बाद भी दोषियों को फांसी नहीं मिली है इसके कारण दुष्की ओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं और भारत की बेटियां सुरक्षित नहीं है इसलिए आज यह कानून भारत की आवश्यकता बन गया है कि बलात्कार के दोषियों को तुरंत फांसी दी जाए जिससे कि बलात्कार करने से पहले दुष्ट प्रवृत्ति के लोग 10 बार सोचे साथ ही अपने अधिवक्ता भाइयों से भी अपील करते हैं कि उनका बलात्कारयो का केस कोई भी अधिवक्ता भाई ना लडे बेटी बचाओ केवल एक अभियान बनकर रह गया है हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन मर्दो को यह नहीं सिखाते कि महिलाओं से कैसे व्यवहार करना चाहिए आज से मुख रुप से समाजवादी ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव उंजमा सोलंकी हरप्रीत सिंह बब्बर गगन सिंह गौरव नारंग क ठाकर वीर सिंह अमर मकडं जसपाल सिंह. हाजी हसन सोलंकी. जितेंद्र सिंह सध , आतम जीत सिंह , पाल सिंह सखबीर सिंह बलविंदर सिंह , अनमोल सिंह, दलविंदर सिंह, लोग मौजूद रहे!