एम0आई0एफ0डेल्थ सेंटर का उद्धघाटन

कानपुर,मोहसिन-ए- इन्सानियत फॉउन्डेशन कानपुर की ओर से एक चैरिटेबिल हेल्थ क्लीनिक एम0आई0एफ0हेल्थ सेंटर का उद्घाटन हुमांयू बाग चूड़ी वाली मस्जिद के पास किया गया ।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हाजी रबीउल्ला मंसूरी उत्तर Mohsin प्रदेश सचिव ए0आई0एम0आई0एम0 एव राशिद महमूद शिब्बू अन्सारी पार्षद नगर अध्यक्ष युवजन सभा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया और विशिष्ट अतिथि राशिद आरफी (पार्षद), कुतुबुद्दीन मंसूरी (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी), मोहम्मद नासिर खान किया गया और उन्हें मोमेंटो गया साथ ही सेन्टर के सभी जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया। सभी मेहमानों का स्वागत संस्था के चेयरमैन डॉक्टर हाजी इकबाल अहमद और अध्यक्षता डॉक्टर आफताब आलम के द्वारा Mohsin E-INSANAT Foundation किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक और महासचिव मोहम्मद शारिक इकबाल ने किया कार्यक्रम में सभी मेहमानों का माल्यार्पण किया गया और उन्हें मोमेंटो प्रदान कर के सम्मानित किया गया साथ ही सेन्टर के सभी डॉक्टरों जिनमे डॉ०इकबाल,अभिनीत , डॉ. । अब्दुल कादिर, अहमद शब्बीर अहमद , डॉ. आनंद जायसवाल और संस्था के विधिक सलाहकार अंकश श्रीवास्तव को भी मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी मोहम्मद तारिक शाहनवाज अहमद , मोहम्मद आमीन, मोहम्मद आसिफ खान , सय्यद आदिल अली, मोहम्मद शरीफ खान , मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद अजहर इकबाल , मोहम्मद अंसार, सेन्टर के ऑप्टिकल डिपार्टमेंट हेड कमरूद्दीन और सभी सदस्य और मेहमान रफीक राइनी, मोहम्मद अनवर अंसारी, अब्दुल कादिर, अहमद नोमान खान, शाहिद महमूद, दाऊद, मोहम्मद जावेद, सय्यद कौसेन हाशमी, आदि लोग मौजूद रहे!