कानपूर । नगर में लगातार चोरी की घटना बढती जा रही है, ऐसे में पुलिस भी सर्तक है और लागातार चोरो को पकडने का प्रयास कर रही थी। रेकी करके घरों में चोरी की वारदात करने वले गैंग का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है। जहां मुखबिर की सूचना पर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दो शातिर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीती 26 व 27 जनवरी तथा 5 व 6 फरवरी को कायेला नगर में ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था वहीं घटना में चोरी किए गए आभूषण व नगदी को शातिर चोर आपस में तिरंगा चैराहा के पास बंटवारा कर रहे है। सचना पर चकेरी चैकी प्रभारी, कोयला नगर चैकी प्रभारी द्वारा बदमाशो को घेरकर पकड लिया गया। वहीं दो शाति इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकडे गये शातिरो ने बताया कि वह एक टेनरी में काम करते है और उन्होने उन्नाव, बदायूं, फतेहपुर आदि स्थानो से आये लोगो को एकत्र कर एक गिरोह बनाया है जिसमें लगभग पांच सदस्य है। शातिरो ने बताया कि वह पहले आबादी वाले क्षेत्रों में घूम कर मकानो की रेकी करते थे और रात में घटना को अंजाम देते थे। उन्होने दर्जनों वारदातों को कबूल किया। पकडे गये शातिरों ने अपना नाम नूर आलम निवासी जाजमऊ, अशफाक निवासी जाजमऊ, हसन खान निवासी फतेहपुर, जमाल निवासी नौबस्ता तथा मुस्तकीम निवासी सिद्धार्थ नगर है। गरदातों को अपना नाम नूर आलम रदातों को कबूल किया। पकड
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता