नई दिल्ली। अमेरिका के एक प्रभावशाली इजराइल समर्थक गट एआईपीएसी ने बताया कि यहां आयोजित इसके वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए दो लोगों में शामिल हुए। में कोरोना वायरस संक्रमण की पष्टि हई है. इस सम्मेलन में अमेरिका के उप राष्पति माइक पेंस और विदेश मंत्री पाइक पोम्पिओ शामिल हए थे. अमेरिकन इजराइल पब्लिक अफेयर्स कमिटी (एआईपीएसी) ने सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों वक्ताओं और अमेरिकी कांग्रेस के दफ्तरों को एक ई-मेल भेजकर कहा है कि दोनों संक्रमित व्यक्ति एक से तीन मार्च के बीच आयोजित कायर्कम में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क से आए थे. ट्विटर पर एक पोस्ट में एआईपीएसी ने कहा, "हमें इस बात कि पुष्ट सूचना है कि नीति सम्मेलन में भाग लेने न्ययॉर्क से आए दो प्रतिभागी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं." एआईपीएसी ने कहा कि हम लगातार वेस्टचेस्टर काउंटी स्वास्थ्य विभाग और डीसी स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में हैं, जो कि न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, “अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तो हम आपसे अपील करते हैं कि तुरंत अपने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दें ताकि वह स्थिति से निपटने के लिए सहयोग कर सकें." गौरतलब है कि इस सम्मेलन में अमेरिका से करीब 18 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी. सम्मेलन में कांग्रेस के दो-तिहाई सांसद भी मौजद रहे थे.भारत में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है. अब पंजाब के अमृतसर में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हई है. दोनों इटली (ह्रद्य4) से लौटे बताए जा रहे हैं. दोनों की अमृतसर हवाई अड्डे पर जांच की गई थी. होशियारपुर के रहने वाले दोनों मरीजों के अलावा उनके परिजनों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ अब भारत में 33 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
अमेरिकन इजराइल पब्लिक अफेयर्स कमेटी के सम्मलेन में दो लोगों में कोरोना वायरस